Impact Factor - 7.125

Saturday, March 7, 2020

  हिन्दी भवन में होली मिलन समारोह 9 मार्च को

 भोपाल। मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा होली मिलन समारोह 9 मार्च सोमवार को सायंकाल 5.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक एक दर्जन से अधिक बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुुतियों के साथ आयोजित होगा। इस सांस्कृतिक उत्सव के साथ इस साल कुछ नई प्रस्तुतियांँ भी जुड़ रही हैं। प्रो0 राजकुुमारी शर्मा, श्रीमती विभा शर्मा, डॉ. प्रीति प्रवीण खरे, डॉ. वर्षा चौबे और मुुकेश बंसोड़े द्वारा होली गीत प्रस्तुत होंगे, जबकि तुलसी नौटियाल कुुमाऊंँनी होली,, श्रीमती आशा श्रीवास्तव, श्रीमती सविता रिछारिया एवं समूह और श्रीमती लता बाथम द्वारा बुंदेली होली, श्रीमती पूर्णिमा चतुर्वेंदी के समूह द्वारा निमाड़ी होली एवं श्रीमती राधारानी के समूह,  और प्रमोद भट्ट द्वारा ब्रज की होली की प्रस्तुुति होगी। रघुुवीर सिंह का समूह होली फाग और श्रीमती यशोदा दुबे का समूह रसिया गीत प्रस्तुत करेगा। प्रख्यात नृत्याचार्य विजया शर्मा के निर्देंशन में बच्चों द्वारा कथक शैली में सूफी होली की प्रस्तुति हिन्दी भवन के मुुक्ताकाश मंच पर पहली बार होगी। भरत नाट्यम के लिए समर्पित आरंभम् संस्था के कलाकार शिवाजी येवले और पायल येवले के निर्देंशन में- भरत नाट्यम की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर शिल्पकार रमाकांत शर्मा की काष्ठ कला कृतियों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Aksharwarta's PDF

अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2024 हेतु आवेदन आमंत्रण सूचना

अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2024 हेतु आवेदन आमंत्रण सूचना नवंबर 2024, माह के अंतिम सप्ताह में स्थान, उज्जैन,मध्य प्रदेश* India's r...