Impact Factor - 7.125

Wednesday, November 20, 2019

माई - बाप

रॉय विला आज दुल्हन की तरह सजी हुई थीण् हर तरफ कृतिम प्रकाश की जगमगाहट थीण् वैसे भी हमारा जीवन कृतिम प्रकाश में ही जगमगाता हैण् सूरज के तेज के सामने टिकने की हमारी न औकात बची है न क्षमताण् गार्डेन का पोर.पोर रोशनी से जगमग कर रहा थाण् फूलों के पौधों पर फूल की जगह लाइट के बल्ब खिले थे और घर के कोने. कोने में फूल खुशबू बिखेर रहे थेण् जैसे जीते जी इंसान पर लानत भेजने के हम आदी हैं लेकिन मरने के बाद ही कहते हैं फलां बहुत अच्छा थाण् अपनी इच्छाई को साबित करने के लिए हमें मरना पड़ता हैण् हमें डाली पर खिला फूल कहां भाता हैए जब तक उसे तोड़कर उसकी खुशबू न सूंघ लेंए हमें उसकी खुशबू नहीं समझ आती और उस खुशबू के लिए हम उसे तोड़ ही लेते हैंण् अक्सर ही डाली पर खिले फूलों की खुशबू हमें महसूस नहीं होतीण् रॉय विला में भी हर तरफ चंपा की बगिया खिली थीण् भगत चाचा भी चहक . चहककर काम करवा रहे थेण् विला को सजाने की जिम्मेवारी उन्हीं की थीण् वो अपने उत्साह के दोगुने जोश से काम में लगे थे और लगें भी क्यों न घ् चार साल बाद जो घर का लाडला विदेश से वापस आ रहा थाण् वैसे वो आठवीं क्लास से ही घर से बाहर रहाण् वो दिल्ली में पढ़ा दृलिखाण् फिर उसे कैंब्रिज भेजा गयाए एमबीए करने के लिए और फिर वो वहां से वापस नहीं आना चाहता था लेकिन बहुत कहने. सुनने के बाद वो भारत वापस आने के लिए राजी हो गयाण् इस कारण घर के सभी लोग खुश थे कि इकलौता वारिस वापस आ रहा था और भगत चाचा भी बहुत खुश थे क्योंकि उनका अवि बाबा जो आ रहा थाण् भगत चाचा ने उसे गोदी में खिलाया थाण् उसके लिए रोज घोड़ा वही बनते थेण् जब भी अवि यानी अविनाश गुस्सा होताए बस भगत चाचा के घोड़ा बनते ही वो खिलखिलाने लगताण् भगत बीच की लॉबी में खड़े होकर यही सोच रहा था कि अवि बाबा यहीं तो उसकी पीठ पर चढ़ा करते थे और यही वो तीन. तीन घंटे घोड़ा बनकर उसे घुमाया करता थाण् तभी आवाज आईण् 
ष्भगतण्ण्ण् ओ भगतण्ण्ण्ष् भगत की तंद्रा टूटी और वो बोला 
ष्जी मालकिन आयाण्ण्ण्ष्
ष्ये क्या !!! तू यहां खड़े. खड़े क्या सोच रहा है घ् अभी तक सीढ़ियों की रेलिंग पर चंपा की लड़ियां नहीं लगींण्ष्
ष्जी मालकिनए बस यही बाकी हैण् दस मिनट में लग जाएगीण्ष्
ष्तू जानता है फ्लाइट आ चुकी हैण् अवि आधा. पौन घंटे में ही घर आ जाएगाण्ष्
ष्बस मालकिन दस मिनट में सब काम खत्म हो जाएगाण्ष् कहकर भगत काम में लग गयाण् जैसे ही वो सीढ़ी पर चढ़ा उसे फिर याद आया कि कैसे अवि बाबा एक बार सीढ़ी से गिरे थेण् उस समय वो सात साल का था और भगत उसे बचाने के लिए भागा थाण् अवि को बचाते दृ बचाते उसकी अपनी चार साल की बेटी को चोट लग गई थीण् उसके माथे पर तीन टांके आए थे लेकिन भगत ने अवि को बचा लिया थाण् इस बात को बीस बरस हो गए लेकिन उसकी बेटी के माथे पर वो निशान आज भी बना हुआ है जो एक गड्ढे की तरह दिखाई देता हैण् उस गड्ढे को देखकर भगत कहता कि चांद में कितने सारे गड्ढे हैं फिर भी वो खूबसूरत है तो मेरी बेटी के माथे पर तो एक ही हैण् देखना इसके गड्ढे में धन दृ दौलत और ढेर सारी खुशियां ही भरेंगीण् भगत के न जाने कितने दुख. सुख इस विला से जुड़े थेण् भगत ने कुछ सोचाए मन ही मन कुछ कहा और फिर काम में लग गयाण् 10 मिनट में वाकई फूलों की सजावट का खत्म हो गया था और वो बाहर आकर अवि बाबा का इंतज़ार करने लगाण् वैसे तो अवि विदेश से चार साल बाद लौट रहा था लेकिन वो आठवीं से दिल्ली में पढ़ा और हॉस्टल में रहता थाण् कभी. कभार ही रामपुर आता थाण् जब दृजब वो घर आताए घर में उत्सवी माहौल हो जाताण् उसकी पसंद का खानाए मिठाई और कचौड़ी की महक घर में भरी रहतीण् तभी उसे याद आया कि अवि को जलेबी और गुलाबजामुन बहुत पसंद हैंण् उसने आकर मालती से कहाण्ण्ण् 
ष्मालकिन क्या मैं गुलाबजामुन ले जाऊं घ् अवि बाबा को मैं अपने हाथों से खिलाऊंगाण्ष् 
ष्क्यों घ् मैं करूंगी न उसको तिलकण् तो मैं ही मुंह मीठा कराऊंगीण्ष् 
भगत मुंह लटकाकर जाने लगा तो मालती ने कहा 
ष्अच्छाए मुंह मत बनाए तू भी उसको खिला देना ठीक घ् खुश घ्ष्
ष्जी मालकिनण्ण्ण्ष् भगत खुश होकर फिर बाहर आ गयाण् जैसे ही बाहर आयाण् गाड़ियों का काफिला अंदर आने लगाण् तीसरी गाड़ी में अविनाश और गुप्ता भाई थेण् अविनाश गाड़ी से उतराण् बालों में बरगेंडी कलर का हल्का. सा टचए काला बड़ा. सा चश्माए ग्रे कलर का पैंट और काला कोट चमचमाते जूते और चेहरे पर चमकण् मेन गेट पर पहुंचते ही मालती ने उसको टीका लगाया और जैसे ही आरती उतारने लगी वो बोला. 
ष्क्या मांए ये सब क्या है घ् मैं मंदिर की मूर्ति नहीं हूं जो आरती उतार रही होण् आरती छोड़ो और गले लगोण्ष् उसने आरती की थाली किसी और को पकड़ा दी और मां को गले लगा लियाण् तब मालती का मुंह उतर गयाण् फिर भी उसने कहा अच्छा मुंह तो मीठा कर लेण् मालती ने जैसे ही उसे गुलाबजामुन खिलाया उसने कहा ष्बस थोड़ा. साण्ष् तभी भगत आगे आया और एक गुलाब जामुन उठाया और बोला 
अवि बाबाए 
ष्एक मेरी तरफ सेण्ण्ण्ष्
और झट से उसने गुलाबजामुन उसके मुंह में डालने के लिए हाथ आगे बढ़ायाण् अवि ने डांटते हुए कहा. 
ष्क्या है अविनाश घ् देख नहीं रहे हो कि अभी मां ने खिलायाए मुझे नहीं पसंद ये सब और तुम फिर मुंह में डाले दे रहे होण्ष् 
जैसे ही अविनाश ने हाथ झटका गुलाबजामुन का रस उसके कोट पर गिर गयाण् उसने गुस्से से कहा. 
ष्कर दिया न खराब कोट  घ् पता है कितना महंगा है घ् 25 हजार का हैण् कभी देखे हैं इतने रुपए घ् और ये अवि बाबा. अवि बाबा लगा रखा हैण् अब मैं छोटा नहीं रहाण् अवि साहब कहोए समझे घ्ष्
ये कहना था कि भगत उसे देखता रहाण् उसके मुंह से ष्साहब गलती हो गईष्ए ये भी नहीं निकलाण्ण्ण् बस आंखे नम हो गईंण् सब अंदर चले गएण् भगत वहीं जड़ हो गया थाण् उसके सामने न जाने कितने मंज़र नाचने लगेण् कुछ खुशी के और कुछ दुखों केण् उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि उसका दुलारा अवि बाबा उससे इस तरह बात करेगाण् उसका नाम लेगाण् वो बड़. बड़ाने लगा कि भगत तेरी ही गलती हैण् अवि बाबा बड़े हो गएण् विदेश से पढ़कर आये हैंण् अब वो बहुत पढ़ गए हैंए अब भला वो उन्हें चाचा क्यूं कहेंगे घ् बड़े घरवाले तो ऐसे ही होते हैंण् वो धीरे. धीरे अपने घर की तरफ लौटने लगाण् बाहर आकर उसने एक पेड़ के नीचे गुलाबजामुन रख दियाण् उसका घर पास ही में थाण् उसे इतनी जल्दी घर आया देख उसकी पत्नी सुखमनी ने कहा .
क्यों जीए इत्ती जल्दी काहे को आ गए घ् अभी तो अवि बाबा आएं होंगे और तुम घर आ गए घ् भगत ने भावशून्य चेहरे से कहा. 
ष्अवि बाबा नहींए अवि साहब बोलण् अब अवि बाबा बड़े हो गएण् बिदेस से पढ़कर आए हैंण्ण्ण्ष्
ष्क्यों क्या हुआ घ्ष् सुखमनी ने थोड़ा घबराते हुए पूछाण्ण्ण्
ष्कुछ नहींए अभी मुझे परेसान मत करष् और अंदर जाकर लेट गयाण्
नमस्कारए दोस्तों मैं हूं आपकी सूत्रधारण् आपको भूतकाल में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी दे दूंए यानी पार्श्व ने ;तबके वर्तमान ने भविष्य कोद्ध वर्तमान को कैसे बदला ताकि आपको सब कुछ स्पष्ट नज़र आएण् यहां इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि अवि बाबा की एक डांट ने भगत के पूरे जीवन को सामने लाकर खड़ा कर दियाण् दोस्तों ज़िंदगी जितना सरल दिखाई देती हैए दरअसल उतनी सरल होती नहींण् ज़िंदगी की एक ख़ासियत यह भी है कि आपके सामने वही सब आता है जिसकी आपने कल्पना नहीं की होतीण् वो चाहे भले को लेकर हो या बुरे को लेकरण् जन्म लेने के साथ ही इंसानी जीवन की कठिनाई शुरु हो जाती हैण् नन्हे शिशु को भी छाती चूसकर दूध पीना पड़ता हैण् यानी जीवन जीना है तो काम करना हैण् फिर पढ़ाई की मारण् एक बार मेरे साहबज़ादे ने भी खीझकर कहा था कि ये क्या ज़िंदगी हैण्ण्ण् पढ़ोए पढ़ो. पढ़ते रहोण् ये करोए वो करोण् इससे अच्छा तो जीवन होता ही नहींण् फिर बच्चा किशोर वय में आता हैण् स्वप्नलोक में वो घर बनाता हैण् जिसमें वो सुंदर परियों से घिरा रहता हैण् लड़कियों में लड़के और लड़कों में लड़कियां रमने लगती हैंण् इसके साथ ही किशोर बच्चे सदाचारए ईमानदारीए निष्ठाए सच्चाईए प्रेम के गीत गाते हैंण् हर बुराई पर वो शपथ खाते हैं कि उसको वो जड़ से मिटाएंगेए रिश्वतए घूसए झूठ. मक्कारी सबको ख़त्मकर नया समाज बनाएंगेण् वो काफ़ी हद तक प्रयास भी करते हैं लेकिन जैसे दृजैसे उम्र बढ़ती है ये सारी अच्छाइयां कहीं पीछे छूटती जाती हैं और वो बच्चा इस झूठे समाज का एक हिस्सा बन जाता हैण्
भगत भी कभी ऐसा ही थाण् बहुत जोश. हिम्मत वालाण् समाज को सुधारने वालाण् वो अपने गुस्से की वजह से घर में अक्सर डांट खाता थाण् वो तमाम सामाजिक बुराईयों के खिलाफ़ थाण् दहेज का धुर विरोधीण् रिश्वतखोरी के खिलाफए झूठ से नफ़रत करने वालाए धोखा और बेईमानी उसने कभी बर्दाश्त नहीं कीण् रामपुर शहर की एक बस्ती में वो रहता थाण् बस्ती में उसका कोई दोस्त नहीं थाण् कोई अपने बच्चे को उसके साथ नहीं बैठने देता था क्योंकि सबको उसी समाज में रहना हैए उसी के साथ चलना हैण् उन्हीं साहूकारों से उधार लेना है जिनकी वो ख़िलाफ़त करता थाण् वो सबको खुलकर चोर कहताण् रिश्वतखोर कहताण् किसी तरह उसने दसवीं पास की और उसे फिर उसे बस्ती की ही एक दुकान पर लगा दिया गयाण् वहां उसने धनिया पाऊडर में मिलावट होते देखी और तभी उसने जाकर बस्तीवालों को बता दिया कि लाला तो धनिया में मिलावट करता हैण् उसे तत्काल दुकान से निकाल दिया गया और लाला ने ये भी कहा कि भगत ने रुपए उधार मांगे थेए उसने नहीं दिये तभी उसे बदनाम कर रहा हैण् लाला को दोबारा धंधा जमाने में वक्त लगाण् फिर उसके पिता ने उसे एक गत्ते का डिब्बा बनाने वाली फैक्ट्री में लगवायाण् एक बार उसकी रात की ड्यूटी लगीण् वो फैक्ट्री के गेट पर तैनात थाण् उस दिन फैक्ट्री से तीन ट्रक गत्ते जाने थे लेकिन जैसे ही चौथा ट्रक निकला भगत ने उसे रोक दिया और मैनेजर से कहा कि. 
ष्ये ट्रक नहीं जाएगाण् आर्डर तो तीन ट्रक का ही हैष्ण् मैंनेजर ने कहा 
ष्तुम्हें गलत जानकारी हैए चार ट्रक जाने की बात हुई हैण् गेट खोलोष् लेकिन उसने गेट नहीं खोला और कहा 
ष्तुम गलत काम कर रहे होण् मालिक का नुकसान कर रहे होष्ण् 
ष्नफ़ा. नुकसान मुझे मत बताण् मैं वही कर रहा हूं जो कहा गयाण् बरसों से काम संभाल रहा हूंष्ण् 
ष्अच्छा !! तो बरसों से ही मालिक को धोखा दे रहे हो आप घ्ष्
ष्अपनी ज़बान संभालकर बात करण् कल का आया छोकरा मुझे नसीहत दे रहा है घ्ष्
ष्नसीहत नहीं मैनेजर बाबूए जो सही हैए वही कर रहा हूंण्ष् फिर उसने धमकी दी कि 
ष्मैं मालिक को आपकी सारी बात बताऊंगाण् आपकी पोल खोलूंगाण् अब तक जो आपने मालिक को धोखा देकर बेईमानी की उसकी ख़बर दूंगा मालिक कोष्ण् 
मैनेजर ने कहा 
ष्जब तू यहां रहेगा तब न पोल खोलेगा घ् अभी तेरा हिसाब बनाता हूंण्ष् उसने उसे तुरंत बर्ख़ास्त कर दिया और सेठ को फोन कर कहा कि भगत गत्ता चुरा रहा था इसलिए उसे निकाल दियाण् जब अगली सुबह वो सेठ से मिलने फैक्ट्री पहुंचा तो सेठ ने कहला दिया कि चोरों को फैक्ट्री में जगह नहीं दी जाएगी और न ही वो मिलेंगेण् तब भगत ने हल्ला मचाया था कि सेठ जी मैं चोर नहींए ये मैंनेजर चोर है जो आपके गत्ते बाहर ले जा रहा थाण् न यकीन हो तो दूसरे गार्ड से पूछ लीजिए लेकिन सेठ ने कोई बात नहीं कीण् भगत ने कहा कि मैं आपके सामने उस गार्ड से गवाही दिलवाऊंगा जिसके सामने कल ये सब हुआण् जब वो चीख़ने लगा तो सेठ ने उसे बाहर निकलवा दियाण् वो नाइट ड्यूटी वाले गार्ड के घर पहुंचा और उससे कहाए भाई सेठ के सामने चलकर सच बताओ तो उस गार्ड ने मनाकर दियाण् उसने कहा.
ष्भगत भाई मेरा परिवार हैण् दो छोटे बच्चे हैंण् बूढ़े माता. पिता हैंण् तुमको नौकरी से निकाल दिया तो तुम्हें काहे का फरक पड़ेगा घ् तुम्हारा बाप जो है कमाने वालाण् फिर तुम्हारा ब्याह भी नहीं हुआ जो जोरू और बच्चों की जिम्मेवारी होण् मेरे ऊपर तो पूरे परिवार की जिम्मेवारी हैण् मुझे नैकरी से निकाल दिया तो कैसे चलाऊंगा परिवार का खरच घ् इसलिए भाई मुझे माफ़ करोण् मुझे तुम्हारे साथ हमदर्दी है पर भाई तुम्हारे लिए गवाही न दे सकूंगाण्ष् 
ष्भाईए मुझे हमदर्दी नहींए तुम्हारी गवाही चाहिएष्
ष्न भाई गवाही तो न दे सकूंगाष्
ष्तो तुम्हारे सामने एक निर्दोष को निकाल दिया गयाए झूठा इलज़ाम लगाकरए तुम्हारा कोई फरज नहीं है कि उसका साथ दोए सच का साथ दोष्
ष्भाईए सच का साथ देकर मेरे घर का पेट नहीं भरेगाए मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगाण् तब कैसे गुज़ारा करूंगाण् मैं अकेला होता तो कर भी लेताण् मेरा फरज पहले घर का पेट भरना है या मेरी दूसरी नौकरी का जुगाड़ कर दो पहलेए तो बोल भी दूं सचण् गवाही दे दूं जाकरण् अभी मैं गवाही दे दूंए तो साहब मुझे भी नौकरी से निकाल देंगेण् फिर घर. परिवार का क्या होगा घ्ण् ईमानदारीए गवाही का तब मतलब है जब टेंट में रुपए होंण्
भगत गुस्से से बाहर निकल आयाण् घर पहुंचा और बाहर बैठकर लकड़ी से जमीन खुरचने लगाण् वो गुस्से से बड़बड़ाने लगा कि मैनेजर क्या समझता है खुद को घ् उसको न मजा चख़ाया तो मेरा नाम भगत नहींण् तभी उसकी मां ने कहा 
ष्अरेए करमजलेए खुद तो कुछ करता न हैए तेरे बापू का जो काम हैए वो भी छुड़वा देगा क्या घ् खुद तो आज तक धेला न कमायाण् अरेए अब किसको मजा चख़ाएगाए उस मैनेजर को घ् रात में उठवा के फिकवा देगा तुझको और हम सबकोण्ष् 
ष्अरे ऐसे. कैसे फिकवा देंगे घ् कोई जबरदस्ती है क्या घ्ष्
ष्हांए यही समझ लेण् तू किस. किससे लड़ेगा घ्ष्
ष्अम्मा तू ही कहती थी न कि चोरी बुरी बात हैण् चोरी करने वाला भी गुनहगार है और उसका साथ देने वाला और जो उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाताए वो भी तो दोषी ही होता है न घ्ष् 
ष्हांए कहती थीए लेकिन हम गरीब हैंण् किससे लड़ेंगे जाकर घ् जब पेट भूखा रहेगा तो सारी ईमानदारी और सच्चाई धरी रह जाएगीण् खाली पेट तो बेईमानों से भी न लड़ा जाएगाण् हम दोनों की तो उम्र हो चलीण् हम तो पैंतालिस की उमर में ही साठ के लगने लगेण् ऐसे ही रहा तो न तू कमाएगा और न तेरे बापू को आराम मिलेगाण् अरे तेइस बरस का हो गयाण् कल को तेरा घर बसेगा तो क्या खिलाएगा अपनी जोरू को घ् रमनी के बापू तुझे रमनी का हाथ भी न देंगेण्ष् 
ष्ठीक है न दें हाथ लेकिन मुझे गलत का साथ नहीं देनाण् क्यूं तूने मुझे सही राह पे चलना सिखाया घ् तुझे तो सिखाना चाहिए था कि बेटा जा. जुआ खेलए चोरी. मक्कारी करए जिस पत्तल में खाना उसमें छेद जरूर करनाण्ष्
तभी भगत के बापू ने आकर उसको थप्पड़ माराण् उसने चिल्लाते हुए कहा 
ष्अगर शांति से नहीं रहना तो निकल जा घर सेण् हमारे बस में नहीं कि तुझ जैसे सांड को बिठाकर खिलाएंण् दस जगह काम पर रखाया मगर कहीं टिकता ही नहींण्ष् 
भगत ने भी उसी तरह चिल्लाकर कहाण्ण्ण् 
ष्तो क्या करूं घ् मेरी क्या गलती घ् कैसे गलत काम को सही कहूं घ् वो चोरी कर रहा था तो क्यूं न कहूं घ् लाला ने घोड़े की लीद मिलाई धनिया पाऊडर मेंए तो क्यों न बताता सबको घ् मेरी क्या गलती घ् यही कि सच बोला घ्ष्
ष्हांए यही गलती तेरी कि तूने सच बोलाण् अरेए इस दुनिया में जीना है तो इसी तरह से जीना होगाण् ये बड़े लोग हैंण् जाने कैसे दृ कैसे धंधे करते हैं लेकिन हमें क्या करनाण् कमाना तो इन्हीं के घरों से हैण् बस अपना काम ईमानदारी से करण् दूसरों के पचड़े में मत पड़ और अगर नहीं सुधरना तो घर से निकल जाण् कुछ दिन भूखा. प्यासा रहेगा तो सारा इंकलाब भूख के आगे दम तोड़ देगा और रमनी की बात भी मत करनाण् तेरा ब्याह उससे नहीं होगाण् हमारे बस में नहीं कि तुझे खिलाएं और उसको भी खिलाएंण् फिर बाल. बच्चे हो जाएंगे तो क्या करेंगे हम बुड्ढ़े. बुड्ढी घ् ऐसे ही जीना सीख या फिर जा सड़क पर सच का झंडा लेकर नारे लगाण् कोई नहीं आएगा तेरे साथण् हम मेहनत मजूरी करने वालेण् जिंदाबाद. मुर्दाबाद करेंगे तो हम ही मुर्दा हो जाएंगेण् अब सोच ले कि क्या करना हैण्ष्
भगत घर से निकल गयाण् वो मुरादाबाद चला गयाण् हाथ में 20 रुपए थेण् अब उसे लगा कि क्या करे घ् कहां रुके घ् वो कई दुकानों पर गया कि कोई काम मिल जाए लेकिन कुछ नहीं मिलाण् उसने एक रिक्शावाले से बात की कि किराये पर रिक्शा ही चला लेण् उस रिक्शेवाले ने उसे रिक्शा मालिक से मिलवा दियाण् उसके बीस रिक्शे चलते थेण् उसने उसके लिए भी एक रिक्शे का इंतजाम किया और तय किया कि या तो जो कमाओगे उसका आधा देना होगा या रोज सौ रुपए देने होंगेण् उसने कहा जितना कमाऊंगा आधा दूंगाण् बात पक्की हो गयीण् पहले दिन उसने केवल चालीस रुपए कमाए और बीस रुपए उसे मालिक को देने पड़ेण् अब आज के समय में लोग टेम्पो से जाने लगे तो रिक्शा कौन पूछे घ् फिर उसने अपने साथियों से पूछा कि तुम सब कैसे गुजारा करते हो घ् तो उन्होंने बताया कि हम ज़्यादा मेहनत करते हैंण् अक्सर डेढ़ सौ रुपए तक कमा लेते हैंए कभी. कभी कम रुपए में भी सवारी उठाते हैं लेकिन मालिक को बताते हैं कि साठ रुपए मिलेए पचास मिले और आधा देकर बाकी बचा लेते हैंण् इस पर भगत उखड़ गया और कहा तुम लोग चोरी करते होण् क्या फरक है तुममे और लाला में घ् मैं चोरों का साथ नहीं दूंगा और नही चोरी करूंगाण् इस पर उसके साथियों ने आपस में बात की और तय किया कि इसे हटा दिया जाएण् कहीं किसी दिन ये मुसीबत न खड़ी कर दे और मालिक को बताया कि वो ठीक नहीं लगताण् रिक्शा तो उसने पूरे दिन चलाया मगर आपको कम रुपए बताएण् आप देख लीजिएण् फिर आप न कहना कि हमें बताया नहींण् मालिक ने उससे रिक्शा रखा लियाण् अब बिना काम के वो कब तक रहताण् उसे रमनी और मां की याद भी आने लगीण् वो रामपुर वापस आया तो देखा कि मां उसके जाने के बाद बीमार हो गई थीण् जैसे ही वो आया तो मां ने उसे सीने से लगा लिया लेकिन उसके बापू ने उसी तेवर से कहा. 
ष्क्यों सच्चाई का भूत उतर गया घ् जग को सुधारने का बीड़ा अभी भी कंधे पर चढ़ा है कि पांव तले रौंद दिया उसेण्ष् 
भगत ने धीरे से कहा कि 
ष्अब आप जैसा कहोगे वैसा ही करूंगाण्ष्
इस पर उसके बापू ने उसके सिर पर हाथ फेरते हुए कहा 
ष्बेटाए मैं तेरा दुसमन नहीं हूंण् तू पांच बच्चों में अकेला जिंदा बचाण् तेरी फिकर रहती है मुझेण् तेरी मां ने भी तुझमें अच्छे संस्कार डालेण् मैंने कभी बेईमानी नहीं कीण् हमेशा सच्चाई और ईमानदारी से मेहनत करके ही खायाण् अरेए हम मेहनत मजूरी करने वाले क्या धोखाधड़ी करेंगे घ् और किसके खिलाफ बोलेंगे घ् और खिलाफत करने लगे तो फिर जियेंगे कैसे घ् बस एक ही रास्ता है कि कर लें खत्म अपना जीवनण् आत्महत्या कर लेंण् तेरी मां को जहर दे दूंए तुझे खिला दूं फिर खुद भी जहर खा लूं क्योंकि क्या पता फिर तेरी मां का क्या होए किसके दरवाजे भटकेगी वोण् हमारे पास जमीन जायदाद कहां हैं घ् हम तो काम करने वाले ठहरेण् कुछ गलत भी देखें तोण्ण्ण् हमें तो बस चुप ही लगा जाना हैए नहीं तो कहां से खाएंगे घ् और किस. किसका विरोध करेंगे घ् अगर सबके बारे में बोलना शुरू कर दूं तो कोई भी काम नहीं देगाण् हांए हम इतना जरूर कर सकते हैं कि अपना काम ईमानदारी से करेंण्ष्
ष्हांए बापू समझ गयाण् मैंने भी कुछ दिन में दुनिया देख लीण् सभी बेईमानी कर रहे हैं लेकिन मैं बेईमानी नहीं करूंगाण् अपना काम पूरी ईमानदारी से करूंगाण् दूसरों के बारे में आंखए कान बंद रखूंगाण्ष् 
अगले दिन वो रमनी से मिलने गयाण् रमनी उसे देखकर रो पड़ीण् रोते. रोते बोलीण् इतने दिन कहां रहा घ् तुझे मेरी याद भी नहीं आईण्ष् 
भगत ने कहा'ष्बहुत आई तभी तो वापस आ गया सब छोड़कर'
ष्क्या छोड़कर आया ?'
ष्दूसरों को सुधारने और झूठ के खिलाफ अपनी आवाज को वहीं दफन कर आयाण् मैं तेरे बिना नहीं रह सकताण् क्या फायदा ऐसी जिंदगी का जिसमें प्यार न होए जोरू न हो घ् हमने सपने देखे थे हमारे बच्चे होंगे पर मैं तो इस काबिल भी नहीं कि तुझे खिला सकूंण् फिर सादी करके कैसे निभाऊंगा जिम्मेवारी घ् तू जानती है नए कि घर दृ परिवार के लिए आदमी को कैसे. कैसे गलत धंधे करने पड़ते हैंण्ष्   
ष्तू हिम्मत न हार भगतण् मैं हूं न तेरे साथण् तू सच्चाई का साथ मत छोड़ना लेकिन जो जैसे जी रहा हैए उसको जीने देण् हम क्या कर लेंगे घ् अपने पास रुपए दृ पैसे होंए अपना घर. द्वार होए अपना काम हो तो हम किसी के खिलाफ लड़ भी सकते हैंण् तू नहीं जानताए तेरे जाने के बाद चाची कितना बीमार हो गई थींण् तेरा उनके लिये भी तो कोई फरज है कि नहीं घ्ष्
ष्हां हैए सबके लिए है फरजष् भगत ने कहाण्
ष्मैं तुझे सिकायत का कोई मौका नहीं दूंगीण्ष् रमनी ने कहाण्
ष्रमनीए मां ने मुझे सदाचार की शिक्षा दीण् वो पढ़ी. लिखी नहीं हैण् फिर भी यही कहते. कहते बड़ा किया कि गलत राह परए झूठ की राह पर मत चलनाण् तो क्या परिवार के लिए मुझे भी झूठ की राह चलना होगाण्ष्
ष्नहीं भगतए तू कोई बुरा काम मत करनाण् मैं भी कोई बेजा फरमाइस नहीं करूंगीण् जितना भी लाएगाए उसी में खुस रहूंगीण् हम खेत पर तो काम कर सकते हैंण् तेरे साथ खेत पर भी काम करूंगी और हम प्यार से रहेंगेण् अरेण्ण्ण् मरने देए इन बड़े लोगों कोण् इनके पास जितना भी पैसा आता हैए इनकी भूख उतनी ही बढ़ती रहती हैण् बस हम प्यार से रहेंगे और हमारा एक ही बच्चा होगाण् उसको खूब पढ़ाएंगे जिससे वो बड़ा आदमी बनेण्ष्
ष्लेकिन रमनी क्या खेत पर काम करने से हमें इतना रुपया मिल जाएगा कि हम अपने बच्चे को अच्छी तरह से पढ़ा सकेंगेण्ष् 
ष्हां भगतए फिर मैंने सिलाई का काम सीखा हैण् मैं सिलाई भी करूंगीण् तेरा हाथ बटाऊंगीण् हम प्यार से रहेंगे और प्यार साथ हो तो सारी मुसकिलों से हम निपट लेंगेण्ष्
आज वो भगत से मिलकर बहुत खुश थीण् उसने अपने बापू से कहा कि जहां वो माली का काम करते हैंए कोसिस करके वहीं भगत को भी लगवा देंण् 
अगले दिन रमनी के पिता उसे लेकर रॉय विला पहुंचे और रास्ते भर डांटते रहेण् उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि जिस दिन बेटी को रोते देखा और अगर विला जाकर कोई गड़बड़ी की तो रमनी को तुरंत घर वापस बुला लेगाण् रमनी के पिता ने उसे रतनलाल रॉय से मिलवाया और कहा कि साहब ये मेरा होने वाला दामाद हैण् इसे कोई नौकरी दे दीजिएण् बहुत मेहनती और ईमानदार है सरकारण्
रतनलाल जी ने उसे बच्चे को संभालने की जिम्मेदारी दे दीण् 
रतनलाल के बाबा अंग्रेजों के यहां काम करते थेण् उनसे खुश होकर अंग्रेजों ने उन्हें रॉय की उपाधि दी और आलीशान कोठी भी दी थीण् अब भी रॉय परिवार की वही शान. शौकत थीण् काफ़ी सारी ज़मीन दृजायदाद थी जिससे रॉय परिवार ऐश का जीवन गुज़ार रहा थाण् 
कुछ समय बाद भगत. रमनी की शादी हो गईण् जब भगत ने उनके घर में काम करना शुरू किया तब अवि दो साल का थाण् तबसे वो हर वक्त अवि के साथ रहताण् डेढ़ साल बाद रमनी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दियाण् उसने कहा. ष्हे ईश्वर हम तो एक ही बच्चा चाहते थे और तुमने दो. दो दे दियेण् अब तो दोनों को पढ़ाना. लिखाना होगाण् कैसे पूरे होंगे खर्चघ्ष् वो कभी. कभी अपने बच्चों को वहां ले जाताण् रतनलाल जी नहीं रहेण् उनके बाद उनके बेटे रमनलाल ने भी भगत को नहीं हटाया और अवि के हॉस्टल जाने के बाद भी वो घर के अन्य कामों की देख. रेख करता रहाण् वहां भी वो मन मारकर जीता रहाण् जब भी वो रॉय विला की कोई बात करता तो रमनी उसे अम्मा दृ बापू और अपने बच्चों छिमिया और गन्नू  का वास्ता देकर रोक लेतीण् भगत मन मारकर अपने परिवार के लिए काम करता रहाण् रतनलाल जी की बात और थी मगर रमनलाल अय्याश थाण् लड़कियां उसकी कमजोरी थींण् विला में अलग से एक ऑफिस बना हुआ थाए वहीं से रमनलाल अपना कामकाज संभालता और उसी में अलग से एक गेस्ट हाउस बना था जिसमें अक्सर बिजनेस के संबंध में आने वाले मेहमान ठहरतेण् वहां अक्सर ही नई. नई लड़कियां आतीं और कुछ देर बाद चली जातींण् एक बार भगत ने अपने ससुर को इस बारे में बताया तो उसके ससुर ने कहा अपने काम से काम रखोण् बड़े लोग हैंण् अपना व्यापार कैसे करते हैंए इसे जानने की ज़रूरत नहीं और कोसिस भी मत करनाण् उसने कई बार मालकिन को रोते हुए देखा थाण् जब भी रमनलाल मालती के लिए फूलों का गुलदस्ता और चॉकलेट भिजवाते तो मालती उदास हो जाती और आंखें नमण् शुरू में भगत ने पूछा कि मालिक तो आपके लिए फूल और चाकलेट भेजते हैं तो आप उदास क्यों हो जाती हैंण् मालती ने उदास होकर कहा था. तू नहीं समझेगाण् फिर सहसा गुस्से से बोली ष्अपने काम से काम रखण् फालतू बातों में दिमाग मत लगाया करण्ष् धीरे. धीरे उसे समझ आने लगा कि जिस दिन मालिक फूल और चॉकलेट भिजवाते हैंए वो घर नहीं आते और उनकी रात गेस्ट हाउस में ही गुजरती हैण् उसे ये मालूम करने में देर नहीं लगी कि वो ऑफिस के गेस्ट हाउस में काम के लिए नहीं बल्कि रंग. रलियां मनाने के लिए रुकते हैंण् उस रात गेस्ट हाउस में कवाब और शबाब की महफिल जमतीण् एक बार फिर जब उसने मालती से कहा कि मालकिन आपको पता है कि पीछे ऑफिस में अक्सर नई. नई लड़कियां आती हैं घ् आप जानती हैं वो क्यूं आती हैं घ्
मालती ने गुस्से से एक थप्पड़ लगाया था और चेतावनी दी थीण् अगर नौकरी प्यारी है तो अपनी आंखए नाकए कान और जुबान बंद रख और दिमाग को ताला लगा देए वर्ना निकाल दिया जाएगा यहां सेण् समझे घ् उस दिन के बाद से उसने अपनी सभी इंद्रियां निष्क्रिय कर दी थींण् वो केवल अपने काम करता और परिवार के साथ खुश रहताण्  
अवि बाबा के गुस्सा होने वाले एक पल के कारण भगत पिछले बरसों के कई हिस्सों से गुजर गयाण् कितना क्रोधीए जुनूनी और समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ने वाला आज अपने परिवार की खातिर सब कुछ अनदेखा कर रहा थाण् उसके आदर्श समाज से टकराकर चूर हो चुके थेण् वास्तविकता की धरती पर वो घर. परिवार की ख़ातिर सचए ईमानदारी और उसूलों की फ़सल नहीं उगा सकाण् ईमानदारी और सच की राह पर चलने वाला चोरी. मक्कारी और झूठ के खिलाफ आवाज उठाने वाला भगत अपनी जबान पर खामोशी का ताला जड़ चुका था और बड़े लोगों ने उसकी भी कदर नहीं कीण् जिसकी खातिर अपनी बेटी की परवाह नहीं कीए उसके माथे पर हमेशा के लिए निशान रह गयाए आज उसने भी कुत्ते की तरह दुत्कार दियाण् उसे खुद से नफ़रत होने लगी थीण् उसका दिल टूट गया थाण् आज वो अपनी पूरी हिम्मत हार गया थाण् जिस बच्चे को गोदी खिलायाए पीठ पर बिठाकर दौड़ता रहाए उसी ने आज सबके सामने उसकी इस कदर बेइज्जती की कि वो वहां रुक भी न पायाण् वो कितना प्रेम करता था अवि बाबा सेण् मगर नौकरों को प्रेम का हक कहां घ् वो तो नौकर ही होते हैंण् जिन बच्चों को उंगली पकड़कर चलना सिखाते हैंए वहीं हाथ बड़े होने पर थप्पड़ मारते हैंण् अपने बच्चों को चाहे गोदी लेकर न टहलाएं लेकिन मालिक के बच्चों को एक मिनट भी रोने नहीं देते और वही बच्चे बूढ़ी आंखों की कोरों में आंसुओं का कुआं खोद देते हैण् भगत की आंखों से आंसू बह रहे थेण् परिवार के लिए क्या. क्या नहीं करना पड़ाण् उसने वो जीवन जियाए जो उसके सपनोंए आदर्शों और सिद्धांतों के एकदम विपरीत थाण् उसने बहुत चाहा मगर सच की राह नहीं चल पायाण् आंखें होते हुए भी उसने पट्टी बांध ली थीI
तभी उसका बेटा खुश होते हुए अंदर आकर कहता है कि मां दृ पापा देखो मेरा रिज़ल्ट आ गयाण् मैं मैजिस्ट्रेट बन गयाण् गन्नू ने पीसीएस जे की परीक्षा दी थीण् 
परेशान और सुबकते भगत ने आश्चर्य से कहा. ष्क्याण्ण्ण्ष्
ष्हां पापाए सचण् मैं अब मजिस्ट्रेट बन जाऊंगाण्ष् जो आंसू अभी तक शांत दरिया थे वो झरने की तरह गिरने लगेण् उसने गन्नू को गले से लगा लिया और बोला. 
मेरे बच्चे मैं तो सच की राह तो चला लेकिन अपने आदर्शोंए सिद्धांतों को दफन करकेण् जमाने की ठोकर खाकरए दर. दर भटककर तेरे बाबा. दादी और मां के प्रेम के आगे झुककर ईमानदारी की राह पर तो चला मगर बुराईयों को देखकर भी खामोश रहा क्योंकि मैं ज्यादा पढ़ नहीं सकाण् मालिक को ही माई दृ बाप मानकर चुप रहाण् मगर अब तेरा कोई माई. बाप न हैण् तू कभी रुपए लेकर मत बिकियोण् जो आदर्श मैं नहीं बचा सका तू जरूर बचइयो वर्ना दुनिया से अच्छाई उठ जाएगीण् वो जिंदा रहनी चाहिएए हमारे लिए लेकिन तू गलत करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देना बेटाण् आंखें मत मूंदियोण्   


वीना श्रीवास्तव, साहित्यकार व स्तंभकार
सी.201ए श्रीराम गार्डेनए कांके रोड
रिलायंस स्मार्ट के सामनेए रांची.834008 ;झारखंडद्ध 
मोण् 9771431900
     


Aksharwarta's PDF

Aksharwarta International Research Journal August - 2024 Issue