Impact Factor - 7.125

Thursday, January 2, 2020

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 01 जनवरीए 2020 को श्कचराए प्लास्टिक और निपटानरू स्वच्छता का आधारश् विषय पर जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन 

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 01 जनवरीए 2020 को श्प्लास्टिक हटाओए स्वच्छता लाओए स्वास्थ्य बचाओश् अभियान के अंतर्गत श्कचराए प्लास्टिक और निपटानरू स्वच्छता का आधारश् विषय पर जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प् 


वरिष्ठ पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारीए दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा प्लास्टिक प्रयोग के हानिकारक प्रभावोंए प्लास्टिक के पुनः प्रयोग तथा कचरे का निस्तारण पर प्रकाश डालते हुए सभी से प्लास्टिक प्रयोग को जड़ से मिटाने का अनुरोध किया प् प्रेजेंटेशन के उपरांत उक्त विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को भेंट स्वरुप पुस्तकें प्रदान की गयीं प् 


इस कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉण् रामशरण गौड़ए अध्यक्षए दिल्ली लाइब्रेरी बोर्डए डॉण् बबीता गौड़ए वरिष्ठ पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारीए दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी एवं डॉण् विनोद बब्बरए साहित्यकार भी उपस्थित रहे द्य


कार्यक्रम के अंत में सभी ने भविष्य में प्लास्टिक का प्रयोग ना करने तथा दूसरों को भी इस विषय पर जागरूक करने का संकल्प लिया प्


No comments:

Post a Comment

Aksharwarta's PDF

अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2024 हेतु आवेदन आमंत्रण सूचना

अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2024 हेतु आवेदन आमंत्रण सूचना नवंबर 2024, माह के अंतिम सप्ताह में स्थान, उज्जैन,मध्य प्रदेश* India's r...