Impact Factor - 7.125

Tuesday, April 28, 2020

ये भारत है

ये भारत है

सीधा है सच्चा है कुछ कर गुजरने का जज्बा है

जितना है वो काफी है,जो है वो ही पर्याप्त है

संकट कोई भी या वक्त कैसा भी जब सामने आए

हमारे जज्बे से न लड़ पाए

ये भारत है

जिसके लिए ह्रदय भावनाओं से ओतप्रोत हो जाता है लेकिन

जिसकी व्याख्या के लिए शब्दकोष के शब्द कम पड़ जाते हैं

परिभाषाएँ संकीर्ण प्रतीत होने लगती हैं लेकिन

संभावनाएं असीमित दिखने लगती हैं

ये भारत है

अनेकों उम्मीदों को जगाता 

असंख्य आशा की किरणें दिखाता

ये भारत है

 

Aksharwarta's PDF

Aksharwarta Internationa Research Journal December - 2023 Issue