DigiLEP-अब पढ़ाई नहीं रुकेंगी*
" *दूरस्थ शिक्षण" प्रशिक्षण-4*
*मौहल्ला-क्लास ...और मेरे पूर्व प्रयास ...*
_______________________
✍️ *गोपाल कौशल*
*CM Rise* *शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स भाग-4 "दूरस्थ शिक्षण"* किया गया , उसके तहत मेरे द्वारा पूर्व से ही लगातार अपनी शाला शासकीय नवीन प्रावि नयापुरा माकनी के उन बच्चों को घर-घर जाकर शिक्षण कार्य कराया जा रहा है, जिनके पास मोबाईल-फोन सुविधा ही नहीं है, साथ ही जिस मोहल्ले में शाला के बच्चे अधिक रहते हैं, उनको एक जगह "सोशल डिस्टेन्स" का ध्यान रखते हुए "मौहल्ला-क्लास" के रूप में पूर्व से ही शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है, मेरे द्वारा बनाएं *कबाड़ से जुगाड़ स्मार्ट टीवी* का उपयोग मोबाइल हीन बच्चों के लिए किया जो कारगर सिद्ध हुआ । वहीं *ब्लूटूथ माइक* का उपयोग किया ताकि आवाज सब तक पहुंच सकें । अपने मोबाइल से फ्लिप बुक की कहानियों व अन्य शिक्षाप्रद कहानियों पर *ऐनिमेशन फिल्मों का भी निर्माण* किया जा रहा जो देशभर में सराही जा रहीं हैं । गत दिवस अपनी शाला के ऐसे ही बच्चो के घर पर पुनः जाकर पालको, बच्चों को "रीडिंग क्विज़" प्रतियोगिता की जानकारी दी गई तथा 19 जून को बच्चो को 'रीडिंग सप्ताह' के तहत 'शपथ' भी दिलाई गई और सम्बंधित कक्षा के बच्चों को सम्बंधित कहानी पढ़ाते हुए प्रश्न-उत्तर कार्य भी उक्त "मोहल्ला-क्लास" के अंतर्गत करवाया गया । और पुरुस्कृत भी किया गया । इस अवसर पर कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से बनाएं गए "कोरोना से संबंधित स्लोगन,नारों, कविताओं ",आदि के द्वारा जागरूक करने का भी एक प्रयास किया, और जो बच्चे बिना मोबाईल-फोन के भी नियमित रूप से घर पर प्रतिदिन पढ़ाई कार्य जो उनको दिया गया था, उसे कर रहे थे, उन सभी बच्चों को भी मेरे द्वारा उनके घर-मोहल्ले में जाकर "मोहल्ला-क्लास" में ही पुरूस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन करने का एक प्रयास किया गया , जिससे उन बच्चों के पालको को भी आज इस महामारी में भी पढ़ाई नहीं रुकने पर "सरकारी शिक्षा" पर आज गर्व महसूस हुआ, मेरे लिए भी यह एक बहुत ही सुखद अनुभव रहा.....
सीएम राइस प्रशिक्षण - 4 *दूरस्थ शिक्षण* से भी मुझे ओर बेहतर कार्य करने की ऊर्जावान प्रेरणा मिली ......कोटिश आभार ...राज्य शिक्षा केन्द्र परिवार के हम ऋणी हैं ....जो हमें ऐसे उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान कर शैक्षिक गुणवत्ता एवं तकनीकी कौशल से प्रशिक्षित कर हमें अभिनव प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित कर रहें ।