Impact Factor - 7.125

Thursday, April 9, 2020

युवा बेरोजगार है

युवा बेरोजगार है

 

युवा बेरोजगार है

पढ़ा लिखा बेकार है

पर अनपढों से समंझदार है

बेबस ओर लाचार है

तक़दीर में लिखा खराब है

युवा बेरोजगार है...

 

सरकारों का इसमे सारा हाथ है

क्यूकी उनके हाथों में सरकार है

भाग रही है सरकार जवाबदारी से 

युवा उनके आगे लाचार है

ये सारा खेल कुछ बनाने का है

अफ़सर नही युवाओं को

अपराधी बनाने का है

बेरोजगार करके उनको ज़हन से 

अपाहिज़ करना है 

रोजगार से उनका ध्यान भटकाना है 

सरकारों के पास इसका 

कोई नही प्लान है 

बस हवा में ख़्वाब दिखना है

जिम्मेदारी को नही निभाना है 

सब को दे दिया रोजगार 

ये नित नये दिन आंकड़े बताना है

युवा बेरोजगार है

 

सब सरकारी ,निजी काम बंद 

होते जा रहे है

डिजिटल दुनिया में 5 का काम  

एक इंसान से करवाया जारहा है 

4 को बेरोजगार करके 

उनको पढ़ाई का महत्व 

बताया जा रहा है !!

युवा बेरोजगार है ..

 

आरिफ़ असास

दिल्ली

Aksharwarta's PDF

Aksharwarta International Research Journal May - 2024 Issue